चलती हुई गाड़ी पर अचानक ब्रेक लगाने पर जैसे ही गाड़ी का वेग घटकर शून्य हो जाता है , वैसे ही यात्री के पैर तथा गाड़ी का फर्श दोनों विरामावस्था में आ जाते है | परन्तु यात्री के शरीर का ऊपर का भाग गति के जड़त्व के कारण उसी वेग से आगे की ओर चलने का प्रयास करता है, इसी कारण से यात्री का शरीर आगे की ओर झुक जाता है| इस दुर्घटना से बचने के लिये सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाता है |