किरण का विचार सही नहीं था क्योंकि संवेग संरक्षण होता है , कीड़े के संवेग में परिवर्तन कार के संवेग के बराबर होना चाहिए | अख्तर का विचार भी सही नहीं था , इसका भी समान ही कारण है | राहुल का विचार ठीक था, क्योंकि कीड़े तथा कार ने समान बल तथा समान संवेग परिवर्तन अनुभव किया | कीड़ा इसलिए मर गया, क्योंकि वह अधिक बल तथा अधिक संवेग परिवर्तन शं नही कर सका |