ऑक्सीजन बनाने की प्रयोगशाला विधि में ऑक्सीजन गैस, पोटैशियम परमैग्नेट को गर्म कर प्राप्त की जाती है।
`underset("पोटैशियम परमैग्नेट" )(2KMnO_(4) rarr K_(2)MnO + MnO_(2) + O_(2))`
प्रयोग- 1 एक काँच की क्वथननली में 2-3g पोटैशियम परमैग्नेट लीजिये तथा चित्र के अनुसार उपकरण को व्यवस्थित कीजिये।
2 अब परखनली को गर्म कीजिये और निकलने वाली गैस को पानी से भरी उलटी रखी परखनली या गैसजार में एकत्र कीजिये।
3 जब परखनली गैस से पूरी भर जाये तो उसके मुँह पर अंगूठा रखकर सावधानीपूर्वक उसे पानी से निकालिये।
