शरीर के विभिन्न अंग एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्य करते हैं, यह प्रक्रिया समन्वय कहलाती है। भोजन करते समय हमारी आँखें भोजन को देखती हैं, नाक भोजन की गंध सूँघती है, हाथ भोजन को मुख तक पहुँचाती है, मुख भोजन को ग्रहण करता है, यह सब समन्वय की प्रक्रिया को संपन्न करते हैं।