सभी प्रजाति अपने स्थायित्व के लिये लगातार संघर्ष करती रहती है। प्रकृति व मृत्यु बहुत सी प्रजातियों के नष्ट होने की घटना के लिये उत्तरदायी होती है। प्रजनन किसी प्रजाति की समप्टि को नष्ट होने से बचाती हैं, क्योंकि जितने मृत्यु को प्राप्त होते हैं. उतने ही जन्म लेते हैं अतः हम कह सकते हैं कि प्रजनन किसी प्रजाति की समष्टि के स्थायित्व में सहायक है।