मनुष्य में `4` रुधिर समूह `A,B,AB,O`, प्रति-जनकारको को व्यक्त करने वाले पदार्थो की उपस्थिति व अनुपस्थिति के आधार पर पहचाना जाता है। `O` में `A` या `B` में से कोई भी कारक नहीं पाया जाता । `I` उस पदार्थ के कारक को दर्शा रहा हो तो हम निम्नलिखित तरीके से कारको के जोड़े को दर्शा सकते है। `I^(@)` का मतलब है कि `I` कारक कि अनुपस्थिति ।
इस जानकारी के आधार पर निम्नलिखित सवालों का उत्तर दे-
`(i)` रुधिर समूह `A` दर्शाने के लिये कितने `I^(A)` कारको कि जरूरत होगी?
`(ii)` रुधिर समूह `O` दर्शाने के लिये कितने`I^(@)` कारको की जरूरत होगी?
`(iii)` `A,B,O` रुधिर समूह में से कौन-सा दब्बू या अप्रभावी कारक है?
`(iv)` अप्रभावी कारक हमेशा शुद्ध जनक पीढ़ी को दर्शता है। इस कथन की पुषिट करे।
`(v)` रुधिर समूह `A` वाले माता-पिता के दो बच्चो में से एक `O` रुधिर समूह वाला है तो माता-पिता के रुधिर समूह दर्शाने वाले कारक क्या होंगे ? दूसरे बच्चे का रुधिर समूह क्या हो सकता है?