बतलाइए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य ? अपने उत्तर के लिए कारण भी दीजिए ।
(a ) किन्हीं दो पिण्डों के प्रत्यास्थ संघट्ट में, प्रत्येक पिण्ड का संवेग व ऊर्जा संरक्षित रहती है।
(b ) किसी पिण्ड पर चाहे कोई भी आंतरिक व बाह्य बल क्यों न लग रहा हो, निकाय की कुल ऊर्जा सर्वदा संरक्षित रहती है।
(c ) प्रकृति में प्रत्येक बल के लिए किसी बन्द लूम में, किसी पिण्ड की गति में किया गया कार्य शून्य होता है
(d ) किसी अप्रत्यास्थ संघट्ट में, किसी निकाय की अन्तिम गतिज ऊर्जा , आरम्भिक गतिज ऊर्जा से हमेशा कम होती है।