(a ) नहीं, संघट्ट की अल्प-अवधि में, कुछ गतिज ऊर्जा गेंद के अणुओं की आंतरिक ऊर्जा में बदल जाती है। जब गेंदें संघट्ट के पश्चात अलग हो जाती हैं, तो यह आंतरिक ऊर्जा , पुनः गतिज ऊर्जा के रूप में परिणित हो जाती है। (b ) हाँ, संघट्ट की अल्प-अवधि के दौरान निकाय का कुल संवेग संरक्षित रहता है। (c ) अप्रत्यास्थ संघट्ट में गतिज ऊर्जा संघट्ट के दौरान तथा बाद में संरक्षित नहीं रहती है जबकि कुल रेखीय संवेग संरक्षित रहता है। (d ) संघट्ट प्रत्यास्थ है, क्योंकि निहित बल संरक्षी है।