एल्युमीनियम के समान थैलियम `Tl_(2)O_(3), TlCl_(3), Tl_(2)(SO_(4))_(3)` आदि में +3 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है। Al तथा Tl के जटिल यौगिक भी समान प्रकार के होते है। जैसे- `[AlF_(6)]^(3-)` तथा `[TlF_(6)]^(3-)`
अक्रिय युग्म प्रभाव के कारण यह समूह 1 ग्रुप की क्षार धातुओं के समान +1 ऑक्सीकरण अवस्था भी प्रदर्शित करता है। +1 ऑक्सीकरण अवस्था में यह `Tl_(2)O, TlCl` आदि यौगिकों का निर्माण करता है, जो `Na_(2)O, NaCl` आदि यौगिकों के समान है। `Tl_(2)O, Na_(2)O` के समान प्रबल क्षार है। अतः यह समूह 1 की धातुओं से भी समानता प्रदर्शित करता है।