1.05 m लम्बाई तथा नगण्य द्रवमान कि एक छड़ को बर्बर लम्बाई के दो तारो , एक इस्पात का (तार A) तथा दूसरे ऐलुमिनियम का तर (तार B) द्वारा सिरों से लटका दिया गया है, जैसे कि चित्र में लिखाया गया है। A तथा B के तारो से सनुप्रस्थ प्रतिछेद के क्षेत्रफल क्रमशा: `1.0 nm^(2)` और `2.0mm^(2)` है। छड़ के किए बिंदु से एक द्रवमान m को लटका दिया जाए ताकि इस्पात तथा ऐलुमिनियम के तारो में (A) समान प्रतिबल तथा (B) समान विकृति उत्पन्न हो ।
