एक कार्बनिक यौगिक (A) अपयचन पर, यौगिक (B) देता है जो नाइट्रस अम्ल के साथ एथेनॉल देता है यौगिक (B) क्लोरोफॉर्म और कॉस्टिक पोटाश के साथ गर्म करने पर तीव्र दुर्गन्ध वाला यौगिक (C) देता है, जो अपचयन के पश्चात एथिल मेथिल, ऐमीन देता है। A,B,C के नाम व संरचना सूत्र लिखिए और अभिक्रियाओं को रासायनिक समीकरणों द्वारा समझाइये।