Correct Answer - Option 3 : बेमेल तथा बेढंगा।
आधा तीतर आधी बटेर मुहावरे का अर्थ – अधूरा ज्ञान, सुचारु रुप से नहीं होना, बेमेल चीजों का मिश्रण, बेमेल-बेढंगा।
वाक्य प्रयोग: सुमित बहुत ही बेतुकी बातें करता है उसकी बातों का कोई भी मेल नहीं है वह बेमेल बेढंगा की तरह बातें करता है इसे कहते हैं आधा तीतर आधा बटेर।
लोकोक्ति परिभाषा
उदाहरण
जब कोई पूरा कथन किसी प्रसंग विशेष में उद्धत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। इसी को कहावत कहते है।
‘उस दिन बात-ही-बात में राम ने कहा, हाँ, मैं अकेला ही कुँआ खोद लूँगा। इन पर सबों ने हँसकर कहा, व्यर्थ बकबक करते हो, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता’ ।