Correct Answer - Option 4 : परन्तु
सही उत्तर परन्तु है।
-
'हम सब के काम आते हैं, परंतु हमारे काम कोई नही आता।' वाक्य में परन्तु समुच्चबोधक शब्द है।
- ऊपर दिए गए वाक्य में परन्तु शब्द दो वाक्यांशों को जोड़ने का काम कर रहा है। अतः परन्तु शब्द समुच्चयबोधक कहलायेगा।
अन्य विकल्प-
-
नहीं- क्रिया विशेषण है, नहीं शब्द असहमति, विरोध आदि प्रकट करनेवाला शब्द है (जैसे—ऐसा नहीं होगा)।
-
काम- संज्ञा शब्द है। (जैसे- मैं यह काम नहीं करूँगा।)
-
हमारे- उत्तम पुरुष सर्वनाम है, (जैसे- ये खेत हमारे हैं)
ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है। जैसे: और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए आदि।समुच्चयबोधक के दो भेद होते हैं :
1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक - ऐसे समुच्चयबोधक शब्द जो सामान वाक्य, वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, ऐसे शब्द समानाधिकरण समुच्चयबोधक शब्द कहलाते हैं। जैसे: और, तथा, तो आदि।
2. व्यधिकरण समुच्चयबोधक - ऐसे शब्द जो किसी वाक्य के प्रधान और आश्रित उपवाक्यों को परस्पर्जोड़ने का काम करर्ते हैं, वे शब्द व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहलाते हैं। जैसे: इसलिए, यद्यपि, तथापि आदि।