Correct Answer - Option 3 : बच्चों द्वारा बेझिझक भाषा-प्रयोग करवाना।
भाषा-शिक्षक, शिक्षण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। कक्षा में भाषा वातावरण अर्थात समृद्ध भाषिक परिवेश का निर्माण करने के लिए भाषा शिक्षक को स्वयं अपनी भाषा प्रयोग की क्षमता को बढ़ाना के साथ बेझिझक भाषा-प्रयोग कराने के अवसर को उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण होता है।
भाषा का बेझिझक भाषा-प्रयोग करवाना के लिए भाषा शिक्षक द्वारा अपनाई जाने वाली महत्त्वपूर्ण शिक्षण प्रक्रियाएँ-
- साहित्य और साहित्यिक तत्वों की समझ बढ़ाने के अवसर
- पाठ्यक्रम में विविध प्रकार का साहित्य की उपलब्धता व विविध संदर्भो में उसके प्रयोग के अवसर की उपलब्धता।
- भाषा की बारीकियों पर चर्चा
- सक्रिय और जागरूक बनाने वाली रचनाएँ, अखबार, पत्रिकाएँ, फिल्म और ऑडियो-विडियो देखने, सुनने, पढ़ने, लिखने और चर्चा करने (बोलने) के अवसरों की उपलब्धता
- भाषा में संदर्भ के अनुसार भाषा विश्लेषण (व्याकरण, वाक्य संरचना, विराम चिन्ह आदि) करने के अवसर
- कल्पनाशीलता और सृजनशीलता को विकसित करने वाली गतिविधियों जैसे रोल प्ले, अभिनय, कविता पाठ, सृजनात्मक लेखन, विभिन्न स्थितियों में संवाद आदि के अवसर
- सांस्कृतिक महत्व के अवसरों पर अवसरानुकूल लोकगीतों की प्रस्तुती
अतः निष्कर्ष निकलता है कि भाषा-शिक्षक के रूप में आपके लिए महत्त्वपूर्ण है- बच्चों द्वारा बेझिझक भाषा-प्रयोग करवाना।