Correct Answer - Option 2 : इत्थंभूतलक्षणे
जिस लक्षण विशेष से कोई वस्तु या व्यक्ति पहचाना जाता हो, उस लक्षण विशेष वाले शब्दों में तृतीया विभक्ति होती है।
सूत्र = इत्थंभूतलक्षणे
उदाहरण = “जटाभिः यतिः" अर्थात् वह जटाओं से तपस्वी मालूम पड़ता है।
लक्षण विशेष = जटाभिः अर्थात् वह जटाओं वाला
यति: = कोई व्यक्ति (तपस्वी)
अन्य उदाहरण = "सोहनः चंदनेन ब्राह्मणः प्रतीयते" अर्थात् सोहन चन्दन से ब्राह्माण मालूम पड़ता है।