Correct Answer - Option 4 : भाषा के लिखित रूप से परिचय
कहानी किसी सच या काल्पनिक घटना के बारे में बताती है। इसे इस तरह से बताया जाता है कि श्रोता अनुभव करे और कुछ सीखे। यह हिंदी भाषा शिक्षण से सम्बन्धित एक प्रभावी उपकरण है इसलिए इसका प्रयोग शिक्षण की एक विधि के रूप में भी किया जाता है।
कहानी-शिक्षण का प्रमुख उदृेश्य-
- शब्द-भंडार का विकास करना।
- मुहावरों, लोकोक्तियों के उचित प्रयोग का ज्ञान देने में सहायक।
- बच्चों में कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता को बढ़ावा देना में सहायक।
- शिक्षार्थियों को समाज के नैतिकता, मानदंडों और मूल्यों से अवगत कराने में।
- रुचि विकसित करने और शिक्षार्थियों को आनंद और मनोरंजन प्रदान करने में।
- बच्चों की चिंतन शक्ति, शब्दावली, सुनने और महत्वपूर्ण वैचारिक कौशल को बढ़ाने में।
अतः, यह स्पष्ट है कि भाषा के लिखित रूप से परिचय कहानी-कथन के उद्देश्यों में शामिल नहीं है।