Correct Answer - Option 1 : दिन फिरते
उपर्युक्त रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा 'दिन फिरते' है | अतः सही विकल्प 1 'दिन फिरते' है |
- कभी दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि सबके दिन फिरते हैं।
- 'दिन फिरते' मुहावरे का अर्थ - समय बदल जाना है |
- वाक्य प्रयोग - जब से महेश के दिन फिरे है वह तो अपने दोस्तो की तरफ देखता भी नही है।
- अन्य विकल्प रिक्त स्थान के लिए सार्थक सिद्ध नहीं हो रहे हैं ।
मुहावरा परिभाषा
|
उदाहरण
|
मुहावरा का शाब्दिक अर्थ ‘अभ्यास’ है। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का शब्द है। हिन्दी में ऐसे वाक्यांशों को मुहावरा कहा जाता है, जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ को व्यक्त करते हैं।
|
अंक भरना- स्नेह से लिपटा लेना
वाक्य-माँ ने स्नेह से अपने पुत्र को अंक में भर लिया।
|