Correct Answer - Option 2 : आप
दिए गए विकल्पों में से ‘आप’ शब्द सर्वनाम है। अत: विकल्प 2 ‘आप’ सही उत्तर है। अन्य विकल्प असंगत हैं।
निजवाचक सर्वनाम- जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता कारक स्वयं के लिए करता है, उसे ‘निजवाचक सर्वनाम’ कहते हैं। इसके अंतर्गत आप, स्वयं, खुद, स्वतः आदि आते हैं? उदाहरण- आप कहाँ से आ रहे हैं?
सर्वनाम- सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा आदि शब्द आते हैं।
|