Correct Answer - Option 1 : घना
उपर्युक्त वाक्य ‘है अमानिशा उगलता गगन घन अंधकार’ के रेखांकित शब्द ‘घन’ का सबसे निकट अर्थ वाला शब्द ‘घना’ है। अतः सही विकल्प ‘घना’ है।
स्पष्टीकरण
उपर्युक्त पंक्ति “है अमानिशा उगलता गगन घन अंधकार।” में घन का अर्थ घना होगा क्योंकि यहाँ ‘घने अन्धकार’ की बात हो रही है।
विशेष
-
'घन' के पर्यायवाची शब्द हैं - जलधर, जलद, वारिद, नीरद, पयोद, पयोधर, अम्बुद, धराधर, वारिवाह, वारिधर, मेघ आदि।
-
‘घना’ का अर्थ ‘सटा हुआ’ है।
-
‘कठोर’ का अर्थ ‘कड़ा, निष्ठुर’ है।
-
‘घंटा’ का अर्थ ‘धातु का बना हुआ गोलाकार टुकड़ा’ है।