ई-कॉमर्स के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं
⦁ व्यापारिक संगठनों के बीच आपसी व्यवहार – इसमें आपूर्तिदाता कम हो जाते हैं और क्रय-विकय में समय तथा श्रम की बचत होती है।
⦁ अन्तर्सगठनात्मक व्यापारिक गतिविधियाँ – इसका उद्देश्य एक व्यापारिक संगठन के विभिन्न घटकों के बीच सर्वश्रेष्ठ तालमेल कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है।
⦁ फुटकर व्यापार – इसका सम्बन्ध व्यक्तिगत उपभोक्ताओं से है।