रेखाचित्रों द्वारा आँकड़ों के प्रदर्शन के चार महत्त्व निम्नलिखित हैं
⦁ रेखाचित्र समंकों के प्रदर्शन का आकर्षक एवं प्रभावशाली साधन है।
⦁ रेखाचित्र समंकों को सरल एवं बोधगम्य बनाते हैं।
⦁ रेखाचित्रों के द्वारा समंकों की तुलना सरलता से की जा सकती है।
⦁ रेखाचित्रों से समय एवं श्रम की बचत होती है।