कथन : रासीनिक आबन्ध के निर्माण के दौरान तंत्र की स्थितिज ऊर्जा घटती है ।
कारण : लुईस के अनुसार , इलेक्ट्रॉनों की प्राप्ति , त्याग या साझा होने पर रासायनिक आबन्ध बनता है ।
A. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य है तथा कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है ।
B. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य है तथा कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
C. यदि कथन सत्य है परन्तु कारण असत्य है ।
D. यदि कथन असत्य है परन्तु कारण सत्य है ।