कथन : ऐल्डिहाइड्स तथा कीटोन्स की जल में विलेयता ऐल्किल समूह के आकार में वृद्धि के साथ घटती है।
कारण : ऐल्किल समूह इलेक्ट्रॉन प्रतिक्षी समूह है ।
A. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य हैं तथा कारण, कथन का सही स्पष्टीकरण है।
B. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य हैं तथा कारण, कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C. यदि कथन सत्य है परन्तु कारण असत्य है।
D. यदि कथन असत्य है परन्तु कारण सत्य है।