कपड़ा बनाने के लिए दो प्रमुख स्रोतों से तन्तु प्राप्त किए जाते हैं
(1) प्राकृतिक स्रोत तथा
(2) कृत्रिम अथवा मानव-निर्मित स्रोत।
प्राकृतिक स्रोत के अन्तर्गत तन्तु: (क) वनस्पतियों,
(ख) जन्तुओं तथा
(ग) खनिज पदार्थों से प्राप्त किए जाते हैं।
कृत्रिम तन्तुओं में: (क) रेयॉन
(ख) नायलॉन तथा
(ग) पोलिएस्टर आते हैं।