- आँखें ठण्डी होना- (निष्प्राण होना)
सर्प के काटने से कैलाश की आँखें ठण्डी हो गयी थीं।
- चैन की नींद सोना- (बेफिक्र होना)
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मैं चैन की नींद सोया।
- किस्मत ठोंकना- (भाग्य को दोष देना)
परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर मैंने किस्मत ठोंक ली।
- कलेजा ठण्डा होना- (चैन पड़ना)
राम के फेल होने पर श्याम का कलेजा ठण्डा हो गया।
- हाथ से चला जाना- (प्रिय वस्तु का निकल जाना)
दीनू की माँ का इकलौता बेटा बुरी संगति में पड़कर हाथ से चला गया।
- सूरत आँखों में फिरना- (भूली हुई चीज याद आना)
राधा के मुम्बई चले जाने पर उसकी सूरत बार-बार मेरे आँखों में फिरती है।