- बेड़ियाँ कट जाना- (मुक्त हो जाना)
दासता की बेड़ियाँ कट जाने से देश आजाद हो गया।
- बेहाल होना- (व्याकुल होना)
राम के वन चले जाने पर दशरथ जी बेहाल हो गये।
- आँखें चार होना- (प्रेम होना)
आँखें चार होने पर प्रेम होता है।
- तोप के मुहरे पर खड़ा होना- (मुकाबले पर डटना)
हमारे देश के नौजवान तोप के मुहरे पर खड़े होने के लिए तैयार रहते हैं।
- टूट पड़ना- (धावा बोल देना)
हमारे देश के नौजवान जब पाकिस्तानी सेना पर टूट पड़े तो उसके छक्के छूट गये।
- मोरचे पड़ना- (मुकाबला होना)
कारगिल युद्ध में भारतीय सेना को पाकिस्तानी सेना से मोरचे पड़ गये।