मानवीय संसाधन अन्य संसाधनों से इस प्रकार भिन्न है
⦁ मानवीय संसाधन उत्पादन का एक अत्याज्य (Indispensable) साधन है।
⦁ मानवीय संसाधन श्रम, प्रबंध एवं उद्यमी के रूप में कार्य करता है।
⦁ मानवीय संसाधन उत्पादन को एक जीवित, क्रियाशील एवं भावुक साधन है।
⦁ मानवीय संसाधन कार्य कराता है और अन्य साधनों को कार्यशील करता है।