उत्तरी गोलार्ध में 50° उत्तरी अक्षांश में स्थलमण्डल पाया जाता है। जबकि दक्षिणी गोलार्ध में 50° दक्षिणी अक्षांश से 65° दक्षिणी अक्षांश के मध्य जलमण्डल का विस्तार है। यही कारण है कि टैगा प्रदेश केवल उत्तरी गोलार्द्ध में ही पाए जाते हैं। यदि दक्षिणी गोलार्द्ध में भी स्थलमण्डल होता तो यहाँ भी टैगा प्रदेश पाए जाते।