उदारीकरण का अर्थ : सरकार की औद्योगिक नीति द्वारा निजी क्षेत्र पर के अंकुश और नियंत्रण क्रमशः कमी करे और प्रोत्साहित करे (विकास को) उसे उदारीकरण की नीति के रूप में पहचाना जाता है ।
उदारीकरण के लाभ:
- उदारीकरण के परिणामस्वरूप निजी क्षेत्र को मुक्त विकास के अवसर प्राप्त हुए जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन में वृद्धि हुई ।
- उदारीकरण की नीति स्वीकार करने से विदेशी व्यापार को बल मिलना मिला जिससे विदेशी व्यापार में वृद्धि हई ।
- विदेशी व्यापार में वृद्धि होने से विदेशी हुंडियामण के आरक्षण में वृद्धि हुई ।
- उदारीकरण के परिणामस्वरूप देश में आंतरिक ढाँचागत सुविधाएँ बढ़ी ।
- उद्योग, उत्पादन और रोजगार व आय में वृद्धि हुई ।