स्थानांतरण के मुख्य दो प्रकार हैं :
(1) स्थान पर आधारित स्थानांतरण
- आंतरिक स्थानांतरण
- अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण
(2) कारण आधारित स्थानांतरण
- आकर्षण स्थानांतरण
- अपाकर्षण स्थानांतरण
प्रकारों की चर्चा विस्तार से करेंगे :
(1) स्थान पर आधारित स्थानांतरण : स्थान पर आधारित स्थानांतरण दो प्रकार के होते हैं :
- आंतरिक स्थानांतरण : देश की सीमा के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर होनेवाले स्थानांतरण को आंतरिक स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : गुजरात में महाराष्ट्र में होनेवाला स्थानांतरण ।
अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण : देश की सीमा के बाहर होनेवाले स्थानांतरण को अन्तर्राष्ट्रीय स्थानांतरण कहते हैं । जैसे : भारत में से अमेरिका में होनेवाला स्थानांतरण ।
(2) कारण पर आधारित स्थानांतरण : कारण पर आधारित स्थानांतरण भी दो प्रकार का होता है :
- आकर्षण स्थानांतरण : जब व्यक्ति किसी भी कारण से शहरी जीवन पद्धति, सुविधाएँ से आकर्षित होकर अपने वतन से दूर निवास करे तो उसे आकर्षण स्थानांतरण कहते हैं । इसमें गाँव से शहरों में युवा वर्ग का अधिक स्थानांतरण होता है ।
- अपाकर्षण स्थानांतरण : जब ग्रामीण समाज में निवास करने वाले लोगों को धंधा, व्यवसाय या नोकरी के पर्याप्त अवसर गाँव में न हो या आर्थिक प्रवृत्ति का कोई विकल्प न हो तब अनिवार्य रुप से शहरों में जाना पड़ता है । ऐसे स्थानांतरण को अपाकर्षण स्थानांतरण कहते हैं ।