इसमें ग्रामीण क्षेत्र में आय और उद्योग साहसियों के लिए ग्रामीण बेरोजगारों को ग्राम्य क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्लांट, यंत्रसामग्री, बीजली, जमीन आदि के लिए आर्थिक सहायता, सबसीड़ी देकर स्वरोजगारी उत्पन्न करने का उद्देश्य है । ‘स्टार्ट अप इण्डिया’ में नये आइडिया के साथ बेरोजगार युवा उद्योग साहसियों को प्रशिक्षण, मुफ्त बीजली, जमीन और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।