तवियों की सम्भाल के लिये निम्नलिखित कार्य करें—
- तवियों को हर दो तीन सप्ताह पश्चात् ट्रैक्टर में से निकाला हुआ ट्रेंड मोबिल आयल किसी कपड़े के टुकड़े से लगाते रहना चाहिए। इस प्रकार तवियों को जंग लगने से बचाया जा सकता है।
- तवियों के फ्रेम को दो तीन वर्ष बाद रंग कर देना चाहिए।
- हर 4 घण्टे के पश्चात् मशीन को ग्रीस दे देनी चाहिए।
- बुशों आदि पर तेल देते रहना चाहिए।
- यदि मशीन बहुत देर तक न प्रयोग की जाये, तो इसके अन्दर ग्रीस जम सकती है तथा इस प्रकार तवियां घूमेंगी नहीं। इसलिए इनको खोल कर सोडे वाले पानी के साथ ओवरहाल करें तथा इसके सभी पुों को खोलकर साफ़ करके फिट करें।