1. सलाइड प्रेजेंटेशन : इसमें सलाइडें तैयार की जाती हैं। सलाइडों में टैक्सट, तस्वीरें, आवाजें, वीडियो आदि भरे जा सकते हैं।
2. प्रेजेंटेशन : इनमें यूज़र कम्प्यूटर से सीधा ही जुड़ जाता है। यूज़र काम करने या उत्तरों के चुनाव के लिए सक्रीन पर नज़र आने वाली तस्वीरों का चुनाव करता है।
3. वैब पेज : मल्टीमीडिया की प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए वैब पेज़ों को इस्तेमाल किया जा सकता है। वैब पेज़ों को एकत्रित करके वैब साईट तैयार की जा सकती है।