मानवाधिकार की तीन प्रमुख कोटियाँ हैं-
(i) राजनीतिक अधिकारों की प्राप्ति - इसमें सभी लोगों को समान रूप से अभिव्यक्ति व सभा करने की आजादी प्रदान करने को शामिल किया गया है।
(ii) आर्थिक व सामाजिक अधिकारों की प्राप्ति- इसमें रोजगार, सेवा के अवसरों की समानता व सामाजिक समानता रूपी दशाओं को शामिल किया गया है।
(iii) तीसरी कोटि में उपनिवेशीकृत- जनता अथवा जातीय व मूलवासी अल्पसंख्यकों के अधिकार शामिल किये जाते हैं।