पश्चिमी यूरोप में सोवितय गुट के साम्यवादी प्रभाव को रोकना।
(1) धारा 5 के अनुसार नाटो के एक सदस्य पर आक्रमण सभी सदस्यों पर आक्रमण समझा जायेगा। अतः सभी सदस्य सामूहिक सैन्य प्रयास करेंगे।
(2) सदस्यों में आत्म सहायता तथा पारस्परिक सहायता का विकास करना, जिससे वे सशस्त्र आक्रमण के विरोध की क्षमता का विकास कर सकें।
(3) नाटो के अन्य उद्देश्य-सदस्यों में आर्थिक सहयोग को बढ़ाना तथा उनके विवादों का शान्तिपूर्ण समाधान करना।