(अ) हाँ, सेलफ़ोन में यह संवृद्धि चतुराईपूर्ण विपणन और मीडिया अभियान के उपभोक्ता हितैषी दूरसंचार नीति 1999, हैंड सेटों की कीमतों में भारी कमी, हैंड सेटों में अनेक सुविधाएँ (जैसे-कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग, रिकॉर्डिंग, घड़ी इत्यादि) एवं मोबाइल टेलीफोन के शुल्कों में भारी कमी के कारण हुई है।
नहीं, सेलफ़ोन आज प्रतिष्ठा का प्रतीक नहीं बल्कि अनिवार्यता का प्रतीक बन गया है। अब महँगे हैंडसेट रखना, एक से ज्यादा मोबाइल रखना प्रतिष्ठा का प्रतीक है।
(ब) हाँ, मित्रों तथा सगे - संबंधियों से सम्पर्क बनाए रखने व उनसे जुड़े रहने के लिए सेलफोन की अत्यंत आवश्यकता है।
(स) हाँ, माता - पिता अपने बच्चों के पते-ठिकाने के बारे में अपनी चिंताओं को कम करने के लिए इसके प्रयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
(द) आज के अधिकांश युवा अत्यंत महत्त्वाकांक्षी हैं, अपने कैरियर नौकरी के लिए एक - दूसरे मित्रों से संपर्क बनाए रखने, कुछ युवा अपनी महिला मित्र/पुरुष मित्रों से संपर्क बनाए रखने या गलत आदतों जैसे ड्रग्स, शराब इत्यादि के कारण सेलफोन की आवश्यकता अधिक महसूस करते हैं।