गत दो - एक वर्षों में राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक अभियान के लिए निगमों से विविध प्रकार की सहायता मांगी है।
(1) राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार हेतु इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का अधिक प्रयोग करने हेतु ऐसे प्रोफेशनलों की नियुक्ति में सहायता माँगी है, जो पार्टी के कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों को आकर्षक रूप से मतदाताओं तक पहुँचाने में सहायता प्रदान करते हैं।
(2) पोस्टरों, हैण्डबिल, पैम्फलेट्स एवं विज्ञापनों हेतु भी बड़ी-बड़ी फर्मों की सहायता ली जाती है। इसके बदले में राजनीतिक दलों को उन्हें काफी पैसा देना पड़ता है।
(3) अनेक चैनलों पर टेलीविजन प्रसारण द्वारा प्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं को संबोधित करने का प्रचलन भी बढ़ गया है।