भूस्थानीकरण का अर्थ - भूमण्डलीय के साथ स्थानीय का मिश्रण। यह पूर्णतः स्वतः प्रवर्तित नहीं होता और न ही भूमण्डलीकरण के वाणिज्यिक हितों से इसका पूरी तरह सम्बन्ध विच्छेद किया जा सकता है। हाँ, यह बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा अपनाई गई बाजार सम्बन्धी रणनीति है, जो अक्सर विदेशी फर्मों द्वारा अपना बाजार बढ़ाने के लिए स्थानीय परम्पराओं के साथ व्यवहार में लाई जाती है। उदाहरण के लिए, भारत में स्टार, एम.टी.वी., चैनल वी और कार्टून नेटवर्क सभी विदेशी टेलीविजन भारतीय भाषाओं का प्रयोग करते हैं। मैक्डॉनाल्ड्स भी भारत में अपने निरामिष और चिकन उत्पादन ही बेचता है; गोमांस के उत्पादन नहीं, जो विदेशों में बहुत लोकप्रिय है। इसी प्रकार संगीत के क्षेत्र में 'भाँगड़ा पॉप', 'इंडिपॉप', 'फ्यूजन म्यूजिक', यहाँ तक कि रीमिक्स गीतों की बढ़ती लोकप्रियता को देखा जा सकता है। लेकिन इससे भूमण्डलीकरण के फलस्वरूप कुछ स्थानीय परम्पराओं के विकास के साथ - साथ भूमण्डलीय परम्पराएँ भी निर्मित हो रही हैं।