माल्थस के गुणोत्तर वृद्धि के सिद्धान्त को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से स्पष्ट कर सकते हैं –
- माल्थस ने अपनी पुस्तक “An Essay on the Principle of Population” में जनसंख्या वृद्धि सम्बन्धी सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है।
- माल्थस के अनुसार जनसंख्या गुणोत्तर क्रम के (2, 4, 8, 16…) के रूप में वृद्धि होती है और कृषि उत्पादन में खाद्य सामग्री गणितीय क्रम (1, 3, 5…) में वृद्धि होती है।
- माल्थस के अनुसार जनसंख्या वृद्धि गरीबी का मूल कारण है।