डिटर्जेण्ट बनाने में निम्नलिखित मुख्य पदार्थ प्रयोग में लाये जाते हैं –
- एसिड स्लरी: यह डाडीसाइल बैन्जीन सल्फोनिक अम्ल है, जो काले – भूरे रंग का होता है तथा जल में बहुत कम विलेय है। इसमें हल्की-सी गन्ध होती है।
- कॉस्टिक सोडा: यह सफेद ठोस पदार्थ होता है जो जल में विलेय है।
- अन्य पदार्थ: डिटर्जेण्ट का भार बढ़ाने, सफाई करने की क्षमता बढ़ाने, अधिक झाग उत्पन्न करने आदि के लिए सोडा ऐश, सोडियम सिलिकेट का बारीक बुरादा, सोडियम ट्राई पॉली फॉस्फेट, रेजिन, व्हाइटनर, फोम बूस्टर एवं सुगन्धित पदार्थ आदि अन्य पदार्थों का भी प्रयोग किया जाता है।