वस्त्रों की उचित सुरक्षा एवं विधिवत् संग्रहण का सामान्य ज्ञान प्रत्येक गृहिणी के लिए आवश्यक है। वस्त्र चाहे कितना भी आकर्षक और कीमती हो बिना उचित संरक्षण के वह पहनने योग्य नहीं रहता है। अत: वस्त्र लम्बे समय तक उपयोगी बना रह सके इसके लिए उसका उचित संरक्षण आवश्यक है। कभी-कभी यदि हमें अचानक किसी उत्सव या समारोह में जाना पड़े तो उचित संग्रहण के अभाव में हमें उचित वस्त्र सही समय पर उपलब्ध नहीं हो सकते।
अत: हमें आवश्यकता पड़ने पर वस्त्र सही सलामत तथा अच्छी अवस्था में प्राप्त हों इसके लिए आवश्यक है कि हम उनका संग्रहण उचित प्रकार से करें। परन्तु कई बार समय के अभाव या सही आदत न होने के कारण वस्त्रों को लापरवाही के साथ इधर-उधर डाल देते हैं तथा वस्त्रों को समेटते भी नहीं हैं और न ही उन्हें हैंगर पर टांगते हैं और न ही सही समय पर धोए जाते हैं। ऐसे में यदि हमें किसी कार्य से बाहर जाना हो तो वह हमें नहीं मिल पायेंगे। अत: यह अत्यन्त आवश्यक है कि वस्त्रों का संग्रहण उचित तरीके से किया जाये।