प्रत्येक प्रबन्ध एक निगमीय नागरिक है अतः प्रबन्ध के सरकार के प्रति की कुछ उत्तरदायित्व हैं जो निम्न प्रकार हैं –
- सभी सरकारी नियम व कानूनों की पालना करना
- सरकार की नीतियों के अनुरूप व्यवसाय का संचालन
- व्यावसायिक उत्पादक क्षमता व लाइसेंस क्षमता का पूर्ण उपयोग करना
- राष्ट्रीय हित में देश के आर्थिक संसाधनों का विदोहन करना
- सरकारी क्षेत्र व प्रक्रिया को भ्रष्ट न करना
- करों का सही समय पर भुगतान करना तथा व्यवसाय का सही विवरण देना
- राष्ट्रीय कार्यक्रम, अल्प बचत, परिवार कल्याण, आदि सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में सहयोग देना,
- अन्य दूसरों को भी नियम विरुद्ध कार्य करने से रोकने में सरकारी की मदद करना।