सर्वप्रथम सन् 1933 में रेग्नर फ्रिश (Ragner Frisch) ने व्यष्टि-अर्थशास्त्र (Micro-Economics) तथा समष्टि-अर्थशास्त्र (Macro-Economics) का प्रयोग किया। Micro तथा Macro अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं जिनकी उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द Mikros तथा Makros से हुई है। Micro तथा Macro का अर्थ क्रमशः ‘सूक्ष्म’ व ‘व्यापक है।