पूर्ति फलन से ज्ञात हो रहा है कि न्यूनतम औसत ₹ 20 है। अत: स्वतन्त्र प्रवेश तथा बहिर्गमन की स्थिति में सन्तुलन कीमत (P) भी ₹ 20 होगी, क्योंकि ऐसे बाजार में सन्तुलन कीमत, न्यूनतम औसत लागत के बराबर होती है।
माँग फलन में P = 20 रखने पर हम सन्तुलन मात्रा ज्ञात करेंगे – qD = 800 – 20 = 780 इकाइयाँ
सन्तुलन कीमत (P = 20) पर प्रत्येक फर्म की पूर्ति मात्रा qsf = 10 + 20 = 30 इकाइयाँ
