प्रकीर्ण या एकाकी अधिवासों में निम्नलिखित विशेषताएँ देखने को मिलती हैं –
1. अधिवासों में आवास एक-दूसरे से दूर होते हैं।
2. इन अधिवासों में व्यक्ति एकाकी रूप में रहते हैं।
3. व्यक्ति स्वतंत्र जीवन-यापन के आदि होते हैं।
4. इनके निवासियों में एक-दूसरे के सहयोग की भावना कम होती है
5. ऐसे अधिवासों के अन्दर कृषि में संलग्न जातियों में ऊँच-नीच की भावना होती है।