अज्ञातवास में रहते हुए ऐन को सोलहवें जन्म दिन पर काफ़ी उपहार मिले थे। स्प्रेगर की पाँच खंडों वाली कलात्मक इतिहास पुस्तक, चूड़ियों का एक सेट, दो बेल्ट, एक रूमाल, दरी के दो कटोरे, जैम की शीशी, शहद वाले दो छोटे बिस्किट, मम्मी-पापा की तरफ से वनस्पति विज्ञान की एक किताब मार्गोट की तरफ से सोने का एक ब्रेसलेट, वानदान परिवार की तरफ से स्टिकर एलबम, डसेल की तरफ से बायोमाल्ट और मीठे मटर, मिएप की तरफ से मिठाई, बेप की तरफ से मिठाई लिखने के लिए कॉपियाँ, कुगलर की तरफ से मारिया तेरेसा नाम की किताब तथा क्रीम से भरे चीज के तीन स्लाइस, पीटर की तरफ से पीओनी फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता मिला था।