जनसंचार माध्यमों के कई कार्य हैं उनमें से कुछ प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं -
- सूचना देना-जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कार्य सूचना देना है। हमें उनके जरिये ही दुनियाभर से सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।
- शिक्षित करना-लोकतन्त्र में जनसंचार माध्यमों की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका जनता को शिक्षित करने की है। यहाँ शिक्षित करने से आशय है उन्हें देश-दुनिया के हाल से परिचित कराना और उसके प्रति सजग बनाना।
- मनोरंजन करना-सिनेमा, टी.वी., रेडियो, संगीत के टेप, वीडियो और किताबें आदि मनोरंजन के प्रमुख माध्यम हैं।