सन् 2011 में भारत की कुल जनसंख्या का 68.8 प्रतिशत भाग ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 31.2 प्रतिशत भाग नगरीय क्षेत्रों में निवास करता है। नगरीय क्षेत्रों में निवासित जनसंख्या की जन्म दरें अपेक्षाकृत कम रहती हैं, साक्षरता दर उच्च रहती है, विवाह की औसत उम्र अधिक होती है तथा उनकी सोच उदारवादी होती है, इस कारण नगरीय क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा जनसंख्या वृद्धि कम होती है।