देश के ऑटोमोबाइल्स उद्योग को ‘सनराइज क्षेत्र’ कहते हैं। सन् 1944 में हिन्दुस्तान मोटर कम्पनी ने कोलकाता के उत्तरपाड़ा में कार्य प्रारम्भ किया। सन् 1947 में प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड, कुर्ला मुम्बई की स्थापना हुई। इस समय देश में 35 इकाइयाँ कार्यरत हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 12, तमिलनाडु में 6 तथा दिल्ली में 5 इकाइयाँ हैं।