ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना के कार्यों हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान दिया जाता है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले, इसीलिए हैण्डपम्पों की मरम्मत के लिए अभियान चलाया गया है। जर्मन सरकार के सहयोग से गन्धेली साहवा लिफ्ट नहर से आपणी योजना बनाई गई है। इससे हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं के गाँवों में जलापूर्ति हो रही है।